Search

June 20, 2025 9:39 pm

इंस्पेक्टर ने अवैध कोयला ढोने वालों पर करवाई करते हुए 21 साइकिल को किया जब्त

बजरंग पंडित

पाकुड़ नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने मंगलवार को अवैध कोयला ढोने वालों पर करवाई करते हुए 21 साइकिल को जब्त किया है,थाना प्रभारी की इस करवाई से अवैध कोयला ढोने वाले में हड़कंप सा मच गया है,थाना प्रभारी की यह करवाई कोलाजोडा, रामपुर,शिवतल्ला के आसपास अवैध कोयला ढोने वालों पर हुई है,जिसमे ,21कोयला ढोने वाली साइकिल को कोयला सहित जब्त किया गया है,जब्त कर नगर थाना लाया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर