निजी स्वार्थ हेतु अपने ही टोला के खिलाड़ी का किया चयन
तोफिक राज
पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईशकपुर पंचायत में झारखंड सरकार की ओर से मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (बालक,बालिका) प्रतियोगिता 2022-23 के तहत हर पंचायत से एक टीम बननी है, जिसमे16 खिलाड़ी चिन्हित कर एक टीम तैयार करना है। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए सरकार द्वारा जर्सी जूता अन्य सुविधाओं को दिया जाएगा। इशकपुर पंचायत के अंतर्गत चार गांव (टोला) है। ईशकपुर, फतेपुर, चंद्रपाड़ा रंडांगा। इशकपुर पंचायत के उप मुखिया, पंचायत समिति ने बताया की रंडांगा टोला के उसमान गनी जो किसान मित्र से भी जुड़े हुए है, उसने मुखिया के सांठगांठ में अपने ही गांव के 16 खिलाड़ियों को जोड़ कर टीम तैयार कर लिए, इसके बारे में पंचायत के वार्ड सदस्य को भी जानकारी देना जरूरी नहीं समझा गया। बात आग की तरह पंचायत के अन्य टोला के खिलाड़ियों को मिली तो अपने अपने वार्ड सदस्य से संपर्क साध कर इस संबंधित जनकरी प्राप्त की, लेकिन इस संबंधित वार्ड मेंबर को भी नहीं पता था,जानकारी प्राप्त होते ही सभी टोला के खिलाड़ी अपने वार्ड मेंबर के साथ आज पंचायत भवन पहुंचे और मुखिया मिनती देवी के सामने जामकर बवाल काटा,सभी टोला के खिलाड़ी और वार्ड मेंबर,ग्रामीण ने कहा की खिलाड़ियों के चयन में गड़बड़ी बर्दास्त नही की जाएगी,पंचायत के सभी टोला ने एकमत होकर मुखियावका विरोध किया और कहा की सभी टोला से खिलाड़ियों का चयन उनकी प्रतिभा को देखते हुए किया जाय, विरोध सभी वार्ड सदस्य एवं युवा खिलाड़ियों नर्जमान, हजरत, सफिक, सफीकुल, नौसद, सोइबुर,सद्दाम, हासन, हसरोदीन, जमिरुल यादि युवा खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि मुखिया के करीबी उस्मान ने अपने फायदा के लिए अपने ही टोला के लड़कों का चयन कर लिया,ईशकपुर पंचायत के ग्रामीण और खिलाड़ियों ने शॉर्ट नोटिस देते हुए कहा की इस मामले को मुखिया जल्द सुलझा ले, अन्येथा मजबूर होकर ग्रामीणों को उच्च पदाधिकारी के पास शिकायत करनी पड़ेगी। मुखिया मिनती देवी सभी ने ग्रामीणों को शांत रहने और आश्वासन दिया की सभी टोला से खिलाड़ियों का चयन होगा। पुरानी खेल कमिटी को भी भंग कर दिया गया।मुखिया के आश्वासन के बाद खिलाड़ी और ग्रामीण शांत हुए। मौके पर उप मुखिया प्रतिनिधि हमबीर शेख ,पंचायत समिति अवेदूर रहमान, वार्ड सदस्य आजन शेख,अल्हाज सेख,हबीबुर, आजाद शेख, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि जलाल शेख यहदिन शेख, गब्बर शेख यादि मौजूद थे।


