मंडरो से संवाददाता अजय की रिपोर्ट।
मंडरो,साहिबगंज।मिर्जाचौंकी हाट परिसर स्थित धर्मशाला में शुक्रवार को क्रेशर यूनियन के अध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में क्रेशर संचालकों के साथ बैठक की गई। बैठक में सभी क्रशर मालिक एवं पत्थर खदान मालिकों से कहा गया की प्रकृतिक हमारी संपदा है,इसे बचाते हुए कोई भी काम करना है,आपस में सभी लोग सामंजसू बना कर ही कोई कार्य करें।क्रशर मशीन को चलाने से पहले एनजीटी के हर निर्देश और मानक को पुरा कर के ही क्रशर मशीन को चलाएं। साथ ही संतोष सिन्हा ने यह भी कहा की क्रशर परिसर में स्टोन चिप्स लोड करने आने बाले ट्रकों में अंडरलोड करवाएं और माइनिंग चालान अवश्य ही दें, और लोड किए हुए ट्रकों पर त्रिपाल से अवश्य ढंकवा दें। ऐसा नहीं करने वालों पर विभाग के द्वारा कार्रवाई करवाया जाएगा।साथ ही कहा कि क्रशर परिसर में वृक्षारोपण करवाना है, क्रशर मालिक एनजीटी के सभी मानक को पूरा करते हुए क्रेशर चलाएं।मौके पर बद्री भगत, बिंदेश्वर मंडल, सुनील गुप्ता, राजीव जायसवाल, विकास गुप्ता, सुमित चौधरी, गणेश भगत, अजय जायसवाल, तरुण घोष, रवि चौरसिया, रविशंकर वर्णवाल, सोनु पंडित, गुड्डू चौधरी, बीरबल गुप्ता, श्रवण वर्णवाल, प्रमोद जयसवाल, अखिलेश कुमार, जयप्रकाश साह सहित कई क्रशर मालिक व पत्थर खदान मालिक उपस्थित थे।