Search

June 18, 2025 4:11 am

कालाजार खत्म करने हेतु पकुड़िया प्रखंड ने कसी कमर

मृत्युंजय कुमार

पाकुड़िया संवाददाता पाकुड़िया प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत एमपीडब्ल्यू देखरेख में पलासी, बांगाबाड़ी, दुर्गापुर सहित अन्य गांव में मंगलवार को भी घर घर कालाजार खोज अभियान प्रारंभ रहा। प्रभात दास ने बताया कि यह अभियान स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 से 20 दिसंबर तक प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में चलाया जा रहा है। साथ ही कालाजार से बचने हेतु ग्रामीणों को जानकारी भी दी जा रही है कि कालाजार बालू मक्खी से संचालित होती है और यह गंदे, नमी वाले इलाके एवं कच्चे घरों में रहने वाले लोगों में अधिकतर कालाजार पाया जाता है क्योंकि बालू मक्खी ऐसी जगह पर रहना ज्यादा पसंद करते हैं। मौके पर साहिया सेविका पंचायत की मुखिया सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर