Search

June 18, 2025 6:11 pm

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटि का महासचिव नियुक्त गए उदय लखवानी

सतनाम सिंह

पाकुड़ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा श्री उदय लखमानी को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटि का महासचिव नियुक्त करने पर पाकुड़ जिला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों मे खुशी का माहौल है lश्री लखमानी को चाहने वालों का बधाई संदेश का सिलसिला जारी हैl पाकुड़ जिला कांग्रेस सचिव कृष्णा यादव,चीफ़ इनरोलर सोनू आलम,वरिष्ठ कांग्रेसी मैनुल हक, अनवर अली,नाजू शेख सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री उदय लखमानी को बुके देकर बधाई दी l श्री उदय लखमानी ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव नियुक्त करने पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री अविनाश पांडे ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर,माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग सह विधायक दल के नेता श्री आलमगीर आलम एवं युवा नेता तनवीर आलम को धन्यवाद दिया एवं उनके प्रति आभार प्रकट किया l उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है उस विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा l

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर