Search

June 18, 2025 4:46 am

ठंड को देखते हुए क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर समाज सेवी के द्वारा बांटा गया कंबल

तोफिक राज

पाकुड़ प्रखंड के चांचकी, पृथ्वी नगर, इशाकपुर, रहसपुर वार्ड के सिंधीपारा इलाके में गंभीर रोग से पीड़ित, दिव्यांग,गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए समाजसेवी सह अवसर प्राप्त शिक्षिका श्रीमती साधना दत्ता, पीएलवी कमला रॉय गांगुली, समाजसेवकों के रूप में सुभेंदु दत्ता,पारुल दत्ता, मैनुएल शेख, अर्पणा दत्ता सभी ने प्रत्येक वर्ष कंबल वितरण कर लोगो को सेवा करते रहते है। इनके कार्य से समाज में लोगो का बहुत आशीष मिल रहा है। सभी कंबल पानेवाले लोग इनका आभार व्यक्त किया। समाज सेविका ने भी हर साल लोगो को इसी प्रकार से सेवा करने की बात कही।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर