वितरण हेतु सभी पार्षदों को दिया गया कंबल
राजकुमार भगत
पाकुड़। बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार की देर रात रात नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सम्पा साह एवं कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार यादव ने पाकुड़ स्टेशन परिसर में गरीब एवं असहाय लोगों बीच नगर परिषद पाकुर की ओर से कंबल वितरण किया।नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सम्पा साह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ठंड बढ़ी है। जिसे देखते हुए नगर परिषद ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करना भी प्रारंभ कर दिया है ।शुक्रवार को स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया एवं प्रत्येक वार्ड के लिए वार्ड पार्षदों को कंबल उपलब्ध कराया गया ताकि वे अपने वार्ड के गरीबों को कंबल बांट सके।कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर परिषद पाकुड़ पूरी तरह सजग है।नगर परिषद द्वारा हर प्रकार की व्यवस्था की जा रही है।मौके पर नगर परिषद के कनीय अभियंता राजू कुमार,सुबोध,आदित्य मिर्धा,नगर परिषद कर्मी, सत्य सनातन संस्था के अध्यक्ष रंजीत चौबे,आदित्य तिवारी एवं पाकुड़ नगर के कई सामाजिक लोग उपस्थित थे।

