Search

June 20, 2025 10:43 pm

नियोजन नीति के विरोध में भाजयुमो ने निकाली रैली सीएम का जलाया पुतला

जामा(दुमका):भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जामा प्रखंड के सिलांदा शिवमन्दिर परिसर जिला एवं प्रखंड कमिटी की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक के पूर्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम शुरू किया । एवं साहेबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र में पिछले दिन हुई आदिम जनजाति रुबिका पहाडि़या के साथ निर्मम हत्या पर सभी ने श्रद्धांजलि और पुष्प अर्पित किया तत्पश्चात दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड सरकार के खिलाफ युवा आक्रोश सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही वर्तमान और युवा ही भविष्य है। राज्य सरकार की युवाओं के साथ खिलवाड़ भाजयुमो किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी भाजयुमो हमेशा युवाओं के हित की बात करती है चाहे वह नियोजन हो या महिलाओं के सम्मान की बात हो या राज्य में महिला अत्याचार या युवाओं के हक अधिकार पीड़ित व शोषित को सम्मान दिलाने की बात हो उसमें भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। हेमंत सोरेन ने युवाओं को सशक्त करने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है आने वाले दिनों में युवा मोर्चा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा वहीं यह सरकार ने वादा किया था कि अगर उसकी सरकार आती है तो वे राज्य के खाली सभी सरकारी पदों पर 6 महीनों के भीतर भरेंगे। महागठबंधन की तरफ से चुनावी घोषणा पत्र में राज्य के किसानो से वादा किया गया था कि अगर सरकार आई तो किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्जा माफ होगा राज्य के निजी क्षेत्रों में 75% नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित रहेगी, बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया था लेकिन एक भी पूरा नहीं किया। मौके पर भाजपा नेता राजू पुजहर ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है या ऐसी नीतियां लाती है जो कोर्ट में जाकर निरस्त हो जाती है जो युवाओं को धोखा देने वाली है भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में जिस प्रकार से लव जिहाद जिहाद का मामला बढ़ रहा है इसमें डेमोग्राफी में बदलाव हो रहा है। हेमंत सरकार आदिवासी विरोधी वर्तमान में साबित हो रही है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अमन राज एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अक्षय यादव ने किया। इसके तत्पश्चातभाजयुमो ने झारखंड सरकार की नियोजन नीति के विरोध में जामा चौक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया पुतला दहन कार्यक्रम के संबोधित करते हुए भाजयुमो के नेता ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय ने झारखंड सरकार को फटकार लगाते हुए सरकार के बनाएगी नियोजन नीति को रद्द कर दिया है इस फर्जी नियोजन नीति के विरोध में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा सीएम का पुतला दहन कर रहा है। झारखंड सरकार बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जामा में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रैली भी निकाली सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की कहा कि इस सरकार के राज्य का भला होने वाला नहीं है मौके पर सुरेश मुर्मू, राजू दर्वे, इन्द्रकांत यादव,श्याम रजक,राजू पुजहर, आनन्दी राउत,सरोज यादव,दीपक स्वर्णकार,गोपीनाथ दत्ता, निरंजन दत्ता, दिलीप मुसुप, कार्तिक चालक, दिलीप यादव, शक्ति दर्वे रामजस मांझी सूरज राय सहित सैकड़ों युवा और भाजपाई मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर