Search

June 18, 2025 5:03 am

पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के चार मोटरसाइकिल के साथ दो युवक गिरफ्तार

सतनाम सिंह/बजरंग पंडित

पाकुड़ नगर थाना पुलिस ने चोरी की चार बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में पश्चिम बंगाल के शमशेरगंज थाना क्षेत्र के जलादीपुर गांव निवासी सारीकुल शेख व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनीरामपुर गांव निवासी मनीरुल शेख का नाम शामिल है।
नगर थाना परिसर में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के निर्देश पर विगत कई दिनों से हो रही मोटरसाईकिल चोरी के रोकथाम एवं चोरी गई वाहन को जप्त करने हेतु पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष एसआईटी टीम का गठन किया गया था,इस टीम में नगर थाना इंस्पेक्टर मनोज कुमार सह थाना प्रभारी पाकुड़ की अगुवाई में,मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू भारती, एसआई टिंकू रजक, एसआई अभिषेक कुमार, एसआई ब्रज किशोर सिंह, एसआई सुभम कुमार,एएसआई योगेश प्रसाद यादव,एएसआई शंकर प्रसाद यादव और नगर थाना पुलिस बल टीम का गठन किया गया, उक्त टीम को सुचना मिला कि चोरी के मोटर साईकिल को लेकर कुछ लोग पाकुड़ में छिपे हुए, मिली सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई टीम के द्वारा पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के आसनढीपा एवं पाकुड़ मु० थाना क्षेत्र के मनीरामपुर से चोरी के कुल चार मोटर साईकिल के साथ घटना में संलिप्त सारीकुल शेख उर्फ चटनी व मनीरूल शेख दोनो को गिरफ्तार किया गया है।

बाईट :-अजित कुमार बिमल एसडीपीओ पाकुड़

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर