Search

June 18, 2025 5:51 pm

पाकुड़ पॉलिटेक्निक में मनाया गया पतंगोत्सव, बांटा गया कंबल,दिया गया पुरुष्कार

राजकुमार भगत

पाकुड़ ।मकर संक्रांति के अवसर पर देश भर मे पतंग उड़ाने की परंपरा रही है |दो वर्षों के उपरांत अहमदाबाद में अन्तर्राष्ट्रीय पतंगोत्सव की शुरुआत हुई है | इस उत्सव का थीम जी-20 है | इसमें 68 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं | इसी तर्ज पर
पाकुड़ पॉलिटेक्निक ने भी स्थानीय स्तर पर पतंग उड़ाने की प्रतिस्पर्धा 14 जनवरी को संस्थान परिसर में आयोजन किया है। संस्थान के छात्र-छात्राएं एवं कर्मियों ने अपने रंग-बिरंगें पतंग उड़ाकर पाकुड़ में एक मिसाल कायम किया है। एक साथ रंग-बिरंगे पतन को देखकर लोगों और बड़े बुजुर्गों की अपनी बचपन भी याद आई। छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी विभिन्न आकारों के पतंग उड़ा पतंगबाजी उत्सव में भाग लिया। कर इसमें भाग लिया | प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1000/-, 500/- एवं 250/- रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया तथा संस्थान में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। संस्थान के प्राचार्य डॉ० सरोज कुमार पाढ़ी, उप-प्राचार्य डॉ० ऋषिकेश गोस्वामी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री निखिल चंद्रा एवं परीक्षा नियंत्रक श्री अमित रंजन ने छात्रों एवं स्थानीय लोगों को शुभकामना दी तथा कामना की कि आनेवाले समय में संस्थान भी अपनी सफलता से आसमान में आच्छादित रहे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर