Search

June 18, 2025 5:17 pm

प्राप्त प्रपत्रों का निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने किया सुपर चेकिंग

रिपोर्टिंग-अविनाश मंडल

पाकुड़ :- फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 से संबंधित मामला मे आवेदनकर्ताओं के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के निर्देशानुसार शुक्रवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकरी ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों में प्राप्त प्रपत्रों (प्रपत्र छह, प्रपत्र सात, प्रपत्र आठ ) का सुपर चेकिंग/स्थल निरीक्षण किया गया। उनके साथ सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा संजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने आवेदनकर्ताओं के बूथ की जांच की। उन्होंने आवेदनकर्ताओं का प्रपत्र में दी गई जानकारी का सत्यापन किया।उनके आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज का मिलान किया एवं प्राप्त प्रपत्रों की जानकारी ली और बीएलओ से स्वीकृत/रद्द आवेदन के संबंध में पूछा। उन्होंने कई आवेदनकर्ताओं के प्रपत्रों की जांच की एवं उनके दस्तावेज का सत्यापन किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर