मधुपुर 10 घंटे के मेगा ब्लॉक के दौरान रविवार को मुख्य रेल मार्ग पर चलने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेन और लोकल ट्रेन को रद्द कर दिया गया।जसीडीह मधुपुर चितरंजन स्टेशन पर रेलयात्री की भीड़ रेलवे इंक्वायरी में लगी रही । परिचालन कब होगा जानकारी के लिए यात्री पूछताछ में नजर आते रहे। रेल मंडल के एडीआरएम एमके मीना के देखरेख में अभियंताओं की टीम ने 25 नंबर रेलवे फाटक पर भूतल पुल कार्य को संपन्न किया | बताया जाता है कि अब यहां पर भूतल पुल अंडर ग्राउंड सड़क मार्ग चालू होगा और रेलवे फाटक को बंद कर दिया जाएगा । ब्लॉक के दौरान रेलवे के विभिन्न विभाग जैसे ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार को दुरुस्त किया गया । कई जगह पर रेलवे ट्रैक को मशीन के द्वारा मरम्मती कार्य दुरुस्त किया गया । वही मधुपुर गिरिडीह रेल मार्ग पर भी ब्लॉक लेकर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण कार्य किया गया । ब्लॉक के कारण रेलखंड पर वास्कोडिगामा जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन मधुपुर स्टेशन तक हुआ । जब मधुपुर पहुंची तो जसीडीह जाने वाले रेल यात्री को काफी परेशानी हुई | वमेगा ब्लॉक के दौरान रेल मंडल के सभी अधिकारी अभियंताओं की टीम ड्यूटी पर मुस्तैद रहे । 25 नंबर रेलवे गेट पर भूतल पुल अंडर ग्राउंड सड़क निर्माण के दौरान मौके पर एडीआरएम एमके मीना सीनियर, वरिष्ठ डी इएन कोआर्डिनेशन सचिन सुमन, सीनियर डीइएन 2 अमरीश मोहन, मधुपुर सहायक अभियंता चंपक ज्योति राजवंशी, आइओडब्ल्यू इंचार्ज वीके सिन्हा, शंकर साव, अभिषेक कुमार, सलीम, राहुल झा सीनियर इंजीनियर डीके सिंह समेत अन्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे |
आरपीएफ की टीम भी सुरक्षा को लेकर तैनात रही!

