मधुपुर बिजली विभाग आपूर्ति शाखा के कनिया अभियंता राहुल विश्वकर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले 15 लोगों पर अवैध रूप से बिजली चोरी करने का मामला थाना में दर्ज कराया है ।अभियंता के आवेदन पर पुलिस ने कल्याणपुर गांव निवासी अविनाश राय, गौरीपहाड़ी गांव के धनंजय राय, राधारमण राय , शत्रुघ्न दास, राम महरा,
लखनुवा गांव के जयप्रकाश दास, केदार दास, निरंजन दास , जनार्दन दास, अशोक दास, मनियारडीह गांव का अकबर मियां,इरशाद मियां, अमरुल अंसारी तथा जामा गांव के दिनेश राउत और विजय राउत को नामजद आरोपित बनाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है । अभियंता द्वारा पुलिस को कहा गया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर विभाग के अन्य कर्मियों के साथ मधुपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में औचक निरीक्षण के लिए निकले थे । इस दौरान इन लोगों के द्वारा घर की बिजली मीटर जांच की गई । जिसमें अधिकतर मीटर से बाईपास करके बिजली जलाने अथवा जिनका बिजली विच्छेद कर दिया गया है वह अवैध रूप से टोका लगाकर बिजली जलाने जलाते हुए पकड़े गए हैं ।इनके द्वारा बिजली चोरी किए जाने से विभाग को हजारों का राजस्व क्षति पहुंचा है ।पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं!
