Search

June 20, 2025 9:21 pm

महेशपुर थाना प्रभारी ने आपने टीम के साथ अवैध कोयला लदे ट्रैक को जप्त किया

रिपोर्टर– धीरेन साहा

महेशपुर(पाकुड़):–10/12/2022 शनिवार सुबह को महेशपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने गुप्त सूचना के आधार पर पोचोईबेडा गांव के समीप अवैध कोयला लदे दो ट्रक को जब्त किया है। दोनों ट्रक को थाना परिसर में रखा गया है. थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से कोयला लेकर चालक पोखरिया के रास्ते से गुजरने वाला है। त्वरित कार्रवाई करते हुए जेएसआइ पुनीत कुमार गौतम, आनंद पंडित, एएसआई शिवानंद प्रसाद के साथ पोचोईबेडा गांव की ओर प्रस्थान किए. उसी समय ट्रक डबल्यूबी 65ऐ-6518 सहित और एक दस पहिये का ट्रक को कोयला लोड कर रहे ट्रक को जब्त किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर