महेशपुर संवाददाता:इकबाल हुसैन
झारखंड कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत छूटे हुए किसानों का ई केवाईसी कराने को लेकर सोमवार को प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया सोनारपाड़ा तथा बैंक ऑफ इंडिया बिरकिट्टी बैंक की शाखा में विशेष शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार उप परियोजना निदेशक आत्मा अरविंद कुमार राय सहायक तकनीकी प्रबंधक शांतनु कुमार सिल,अभिजीत सहित शाखा प्रबंधक उपस्थित थे । इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक तकनीकी प्रबंधक सांतनु कुमार सिंह ने बताया कि ऋण माफी योजना अन्तर्गत ईकेवाईसी के छूटे हुए जो भी किसान हैं वह अगर इस कैंप में ई केवाईसी ऐसी करा लेते हैं तो उन्हें ₹50000 तक का ऋण माफ हो जाएगा जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज दोनों बैंक शाखाओं में 20 किसानों का ईकेवाईसी का कार्य किया गया है। इसमें पाकुड़ जिला में 31 मार्च 2020 को मानक केसीसी खाता धारक का कृषि ऋण माफ किया जाना है ।