Search

June 20, 2025 9:19 pm

यातायात नियमों की अनदेखी करने के कारण बीजीआर कोल माइंस में चलने वाला हाइवा की हुई दुघर्टना

रिपोर्ट–धीरेन साहा

अमड़ापड़ा–पाकुड़ मुख्य सड़क के सिलकुट्टी गांव के समीप बुधवार को 2 बजे के करीब बीजीआर कोल माइंस में चलने वाला हाइवा तीव्र गति और यातायात के नियमों की अनदेखी करने के कारण अनियंत्रित हो कर आगे जाकर पलट गया, हाइवा ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी से कूद अपनी जान बचाई,आसपास ग्राम के लोगों ने बताया की कोल माइंस में चलने वाले जायदातर ड्राइवर दारू,महुआ पी कर गाड़ी चलाते है,गाड़ी भी काफी तीव्र गति के साथ चलाते है,सड़क किनारे चलने वाले लोगों को हमेशा भए बना रहता है इनके गलत तरीके से गाड़ी चलाने को लेकर, प्रशासन के तरफ भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है,सब मिलकर सबका साथ सबका विकास करने में लगे हुए है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर