Search

June 20, 2025 9:58 pm

लिट़्टीपाड़ा क्षेत्र में जल समस्या को लेकर उपायुक्त से मिले भाजपाई

पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अमृत पांडे के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त पाकुड़ से मिलकर लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर वृहत रूप से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दानियल किस्कु, सोशल मीडिया प्रभारी जयंत मंडल, लिट्टीपाड़ा मंडल अध्यक्ष शिवप्रसाद पहाड़िया, बिचामहल मंडल अध्यक्ष तरूण साह, हिरणपुर मंडल अध्यक्ष कैलाश सिंह प्रतिनिधिमंडल शामिल थे।जिला अध्यक्ष अमृत पांडे ने उपायुक्त पाकुड़ को बताया कि जनजाति बहुल क्षेत्र लिट्टीपाड़ा प्रखंड में पेयजल की विकट समस्या है। लोग झरने व नाले के पानी पीने को विवश हैं।झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समस्या को प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी को साझा किया था।प्रधानमंत्री जी ने लगभग 217 करोड़ की राशि से 267 गांवों में के लिए लिट्टीपाड़ा जलापूर्ति योजना को स्वीकृति दी। योजना को वर्ष 2019 में ही पूरा किया जाना था। पर सत्ता परिवर्तन के साथ ही यह योजना शिथिल पड़ गया।. उन्होंने उपायुक्त से इस बहुप्रतीक्षित लिट्टीपाड़ा जलापूर्ति को यथाशीघ्र शुरू करने की मांग की ताकि विलुप्त हो रहे आदिम जनजाति एवं क्षेत्र के लोगों को जल मिल सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर