बजरंग पंडित
        Also Read: उपायुक्त मनीष कुमार ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं को दिलाई ‘आदि कर्मयोगी शपथ’
    
झालसा रांची के निर्देशानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के अध्यक्षता में मासिक लोक अदालत का सफल आयोजन व्यवहार न्यायालय पाकुड़ में की गई। आज के इस लोक अदालत में कुल नौ बेंचों का गठन किया गया जिसमें सुलह समझौता के आधार पर (209 ) दो सौ नौ वादों का निष्पादन किया गया साथ ही इकतीस लाख तिरपन हजार नौ सौ रुपए का समझौता कराया गया। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी डालसा सचिव विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सादिश उज्जवल बेक, समेत वादी प्रतिवादी उपस्थिति रहे।

Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

एससी-एसटी अत्याचार मामलों में देरी बर्दाश्त नहीं, उपायुक्त ने दिए त्वरित न्याय और राहत भुगतान के निर्देश।

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर 100 दिवसीय अभियान की तैयारी, उपायुक्त बोले यह सिर्फ सरकारी पहल नहीं, सामाजिक चेतना का आंदोलन बनेगा

 
								


 
															 
							

