Search

October 31, 2025 8:19 pm

व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत का किया गया आयोजन।

बजरंग पंडित

झालसा रांची के निर्देशानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के अध्यक्षता में मासिक लोक अदालत का सफल आयोजन व्यवहार न्यायालय पाकुड़ में की गई। आज के इस लोक अदालत में कुल नौ बेंचों का गठन किया गया जिसमें सुलह समझौता के आधार पर (209 ) दो सौ नौ वादों का निष्पादन किया गया साथ ही इकतीस लाख तिरपन हजार नौ सौ रुपए का समझौता कराया गया। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी डालसा सचिव विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सादिश उज्जवल बेक, समेत वादी प्रतिवादी उपस्थिति रहे।

img 20250222 wa00104689049046797389977

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर