Search

June 20, 2025 9:39 pm

सिमडेगा ने पलामू को 145 रन से किया पराजित

अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट :-

गोड्डा : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय गांधी मैदान पर चल रहे अंडर 14 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच में शुक्रवार को सिमडेगा ने पलामू को 145 रन के विशाल स्कोर से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमडेगा की टीम 36.3 ओवर में 249 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जहां फैजान खान ने सर्वाधिक 83 रन अनीश घोष ने 59 एवं पंकज कुमार ने 46 रन का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी पलामू की टीम 30. 2 ओवर में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सिमडेगा की ओर से श्रेयांश जैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 8 ओवर के स्पेल में 23 रन देकर 6 विकेट हासिल किया। उसके बेहतर गेंदबाजी को लेकर उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संघ के अमित बोस एवं किरमान अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान जेएससीए के पर्यवेक्षक मनोज कुमार ने कहां की गोड्डा में क्रिकेट का माहौल बेहतर है और व्यवस्थाएं भी दुरुस्त है। उन्होंने सचिव सहित पूरे कमेटी की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर पर्यर्वेक्षक मनोज यादव के अलावा अंपायर प्रशांत कुमार, नीरज ठाकुर, स्कोरर संदीप कुमार को सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर