बजरंग पंडित
हिरणपुर पुलिस ने अवैध शराब बनाने और महुआ शराब बना कर बेचने वालों के खिलाफ आज मुहिम चलाया, छापेमारी के दौरान दो मोटरसाइकिल और 23 लीटर महुआ शराब को जब्त कर उत्पाद विभाग पाकुड़ को सुपुर्द किया गया, हिरणपुर थाना पुलिस की करवाई ग्राम खिदिरपुर स्थित सुबल मंडल के घर करीब सुबह 8 बजे छापामारी की गई,घर से 2 बाइक के साथ कुल 23 लीटर महुवा शराब को ज़ब्त किया गया है, छापेमारी के दौरान सुबल मंडल घर में नही पाया गाय है।आगे की करवाई के लिए उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।




