Search

April 27, 2025 9:03 am

मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 535 में 511 परीक्षार्थी हुए शामिल।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्रों में शनिवार को वार्षिक मैट्रिक परीक्षा संथाली विषय के कुल 535 परीक्षार्थियों में 511 परीक्षार्थी शामिल हुए । उच्च विद्यालय चौकिशाल में 30 में 24 , कन्या उच्च विद्यालय में 183 में 177 एवं राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय में 322 में 310 परीक्षार्थि उपस्थित थे । तीनों परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण परीक्षा संपूर्ण करने को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ उपस्थित थे । परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई । परीक्षा केंद्र में बतौर उड़नदस्ता दंडाधिकारी सह एसआई मजिस्टर साह सभी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया । वहीं बीडीओ सोमनाथ बनर्जी एवं थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह घूम घूम कर परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर