Search

March 14, 2025 1:17 pm

नसीपुर में शीघ्र होगी बिजली व्यवस्था में सुधार

राजकुमार भगत

पाकुड़ । मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह पाकुड़ जिला प्रभारी तनवीर आलम के आग्रह पर सदर प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष मानसारुल हक ने पाकुड़ विद्युत कार्यपलक अभियंता शैलेंद्र बेसरा से भेट वार्तालाप किया । साथ ही क्षेत्र का बिजली समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें कार्यपलक अभियंता शैलेंद्र बेसरा ने पंचायत नसीपुर के बिजली समस्याओं को जल्द सुधार करने का आश्वासन दिया। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर