Search

September 13, 2025 11:28 pm

जरूरतमंद महिला के लिए फरिश्ता बने पत्रकार अमित दास, समय पर पहुंचकर किया रक्तदान

ना सोचा था मैं खबर बनूंगा, पर जब जान बची तो कलम से बड़ा लहू लगा— अमित दास

पाकुड़: रक्तदान महादान है इस कहावत को चरितार्थ किया है पाकुड़ के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार अमित कुमार दास ने। जब आमड़ापाड़ा निवासी एक महिला, जो वर्तमान में सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल में भर्ती हैं, को रक्त की आवश्यकता पड़ी, तो सूचना मिलते ही अमित दास ने बिना एक पल गंवाए ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।रक्त की जरूरत की जानकारी एक व्हाट्सऐप ग्रुप में साझा की गई थी, जिसे अमित दास ने देखा और तुरंत पाकुड़ ब्लड बैंक पहुंचे। मरीज के परिजनों की उपस्थिति में उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान किया।अमित दास ने बताया कि यह उनका पाँचवाँ रक्तदान था। उन्होंने कहा, “जरूरतमंद के लिए रक्त देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जब भी किसी की जान बचाने में मेरा योगदान हो, तो मैं खुद को धन्य समझता हूँ।कहा “सत्य की राह में कांटे हों या साजिशें, मैं हर हाल में तैयार हूँ। मेरा रक्त किसी के शरीर में बहाने की जरूरत हो, मैं सदैव तत्पर रहूँगा। यही मेरी निस्वार्थ सेवा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर