इकबाल हुसैन
Also Read: पानीपत सड़क हादसे में पाकुड़ के ट्रक चालक बदरूल अंसारी की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़।
महेशपुर विभाग के कनिया अभियंता सुरेंद्र कुमार मुर्मू ने थाना में लिखित शिकायत कर बिजली चोरी मामले में 5 अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कराया है ।आवेदन में बताया है की दिनांक 28/07/2025 को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल आमड़ापाड़ा के विद्युत आपूर्ति प्रशाखा महेशपुर क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। इस छापामारी दल में प्रभातेश्वर तिवारी (सहायक विद्युत अभियन्ता वि आ अ प्र अमरापाड़ा),उमेश महतो (कनीय सारणी पुरुष),संतोष चौबे (मानव दिवस कर्मी) और राशेद शेख (मानय दिवस कर्मी) शामिल थे। छापामारी के दौरान निम्नलिखित अभियुक्तों द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए पाया गया। जिसको लेकर महेशपुर थाना कांड संख्या 135/2025 दर्ज कर आगे की करवाई में जुटी हुई है ।