Search

October 15, 2025 8:18 pm

पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर, बीडीओ और चिकित्सा प्रभारी ने किया उद्घाटन।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सोमनाथ बनर्जी और चिकित्सा प्रभारी डॉ. भरत भूषण भगत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में प्रखंड कार्यालय के कर्मी, जेएसएलपीएस से जुड़ी महिला सदस्य, समाजसेवी और स्थानीय लोग शामिल हुए। रक्तदान करने वालों को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कॉफी कप और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही उन्हें फल, एनर्जी ड्रिंक और रसगुल्ला भी दिया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. भरत भूषण भगत ने कहा कि जिले में कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है। रक्तदान से उनकी जान बचाई जा सकती है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस पुनीत कार्य में आगे आने की अपील की। मौके पर डॉ. गंगा शंकर शाह, प्रभात दास, नित्य पाल, एएनएम, जीएनएम, एमपीडब्ल्यू सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

image editor output image 2046935601 1758730941227579589252629162255
img 20250924 wa00334491055344072006717

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर