Search

December 22, 2025 2:59 am

डांगापाड़ा मुख्य चौक में ही होगा पैभर ब्लॉक निर्माण, सीओ ने दिए निर्देश।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): डांगापाड़ा मुख्य चौक में पैभर ब्लॉक लगाने का निर्देश अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने सोमवार को दिया। विभाग द्वारा करीब 10 लाख की लागत से चौक में पैभर ब्लॉक लगाने का कार्य किया जा रहा है , पर संवेदक द्वारा मुख्य चौक में कार्य न कर अन्यत्र इस कार्य को किया गया है। जो प्राक्कलन के ठीक विपरीत है। जिससे योजना की महत्व नही रह गया है। सीओ ने चौक की निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर कार्य नही पाया गया। सीओ ने बताया कि कार्य को मुख्य चौक में ही किया जाना था। पर कई जगहों पर अधूरा छोड़ दिया गया है। कार्य कर मुंशी से सम्पर्क करने पर जानकारी दिया कि योजना कार्य पूर्ण हो चुका है। इसको लेकर निर्देश दी गई है कि मुख्य चौक में निर्माण कार्य को की जाय।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर