Search

October 27, 2025 10:20 am

अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक के पीछे मारी जोरदार टक्कर , टक्कर की वजह से बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल।

सतनाम सिंह

पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र हीरानंदपुर ग्राम में सड़क किनारे एक खड़ी ट्रक के पीछे एक तेज रफ्तार बाइक वाले अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर काफी जबर्दस्त थी जिसके चलते बाइक सवार काफी गंभीर रूप से घायल हो गया,स्थानीय ग्रामीण ने एक्सीडेंट की खबर मुफस्सिल थाना प्रभारी सतीश कुमार को दी,घायल व्यक्ति मोता शेख(35) फरसा पंचायत के शाहबाज गांव का रहने वाला है,घटना स्थल पर थाना प्रभारी सतीश कुमार पुलिस बल के साथ और इधर घटना की खबर नगर थाना को भी मिली,नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची,नगर थाना और मुफस्सिल पुलिस के द्वारा तुरंत बिना समय गंवाए स्थानीय ग्रामीण की मदद लेते हुए घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ को भेज दिया गया।घटना की खबर घायल व्यक्ति के परिजन को फोन के माध्यम से दे दी गई है।

IMG 20231101 181356791IMG 20231101 181424269

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर