Search

March 25, 2025 12:21 am

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज,महिला ने पति,सास और ससुर के खिलाफ थाना में दिया आवेदन।

इकबाल हुसैन

महेशपुर थाना क्षेत्र के मकदमपुर गांव निवासी नीलम कुमारी ने पति सजीव भंडारी ,सास रीता भंडारी पति नितय भंडारी दहेज को लेकर मामला दर्ज कराया है । वही आवेदन में उल्लेख किया गया है कि वर्ष 2021 में नीलम कुमारी का शादी संजीव भंडारी से मकदमपुर गांव में हुआ था । जिसके बाद उसको दो बच्चो में से एक लड़का एवं एक लड़की हुई थी । जिसके बाद से पति संजीव भंडारी सास रीता भंडारी ससुर नितय भंडारी के द्वारा दहेज को लेकर हमेशा प्रताड़ित किया जाता था । जिसके खिलाफ महेशपुर थाना कांड संख्या 36/2025 के तहत इन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर