एस भगत
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता प्रभातेश्वर तिवारी महतो व कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू ने महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान में कुल आठ लोगो को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. जिसको लेकर कनीय अभियंता के लिखित शिकायत पर महेशपुर थाने में आठ लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत रघुवर साहा, मिठू साहा, शिवशंकर शंकर साहा, सुरेश साहा, प्रकाश हेम्ब्रम, शंकर साहा, परमेश्वर साहा, प्रेमलाल साहा के खिलाफ मामला दर्ज की गई है।