आस्था और पर्यटन का केंद्र बन सकता है तेतुलिया पहाड़।
सुस्मित तिवारी
हिरणपुर (पाकुड़) इस वर्ष भी हिरणपुर प्रखंड के हाथकाटी पंचायत अंतर्गत तेतुलिया पहाड़ उर्फ तुंगी पहाड़ की चोटी में स्थित शिव मंदिर श्रद्धालुओं का वर्षों से आस्था का केंद्र बिंदु बना हुआ है। जहां आयोजक कमेटी के द्वारा भव्य आयोजन और पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण केंद्र लोगों को आकर्षित करते जा रहा है। पहाड़ की रमणीय , पहाड़ की चोटी में अवस्थित शिव मंदिर, और शिवरात्रि के उपलक्ष पर आकर्षित साज -सजा लोगों को स्वत कृषि करता है। वहीं उनके समीप गोविंद सरोवर को मिला दिया जाए तो यह क्षेत्र आस्था और पर्यटन दोनों का केंद्र बिंदु सरकार और जिला प्रशासन की इच्छा शक्ति से बन सकता है। मालूम हो कि इस मंदिर पर महाशिवरात्रि के मौके हो या फिर सावन माह का पवित्र सोमवारी पर आसपास के हजारों श्रद्धालु यहां आकर श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। गेटन की इस मंदिर का निर्माण वर्ष 2008 -9 में किया गया था। पूजा कमेटी के कोकिल यादव ने इस वर्ष के आयोजन के संबंध में बताया कि पूजा को लेकर भव्य तैयारी की गई है वहीं रात्रि जागरण के लिए कीर्तन का आयोजन किया गया है, और महाप्रसाद के रूप में की खिचड़ी कि व्यवस्था की गई है। जबकि साथ सज्जा भी किया गया है।
क्या मंदिर की कहानी
दंतकथा के अनुसार लोगों का कहना है भगवान विश्वकर्मा द्वारा मंदिर का निर्माण किया जा रहा था जो निर्माण करते-करते प्रातः हो जाने के कारण , पहाड़ में रहने वाले किसी पहाड़िया जनजाति के द्वारा देख लिए जाने के कारण मंदिर नहीं बन पाया था, इस संबंध में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश यादव के अलावा सखी चंद यादव लालचंद यादव सकेंद्र यादव कोल यादव अनिल यादव भीष्म यादव आदि ने बताया कि उक्त पहाड़ी में मंदिर निर्माण कार्य वर्षों पूर्व तेतुलिया तुंगी पहाड़ तुषार ओला बेल पहाड़ी गोविंदपुर जिया जोड़ी तारापुर आदि गांव के श्रद्धालु के आस्था को देखते हुए पहाड़ की चोटी में शिव मंदिर का निर्माण सभी के सहयोग से किया गया है।
कैसे पहुंचेंगे तेतुलिया पहाड़
तितलियां पहाड़ जाने के लिए हिरणपुर कोटलापोखर मार्ग से लगभग 1 किलोमीटर और पाकुड़ हिरणपुर मार्ग से तारापुर से लगभग 2 किलोमीटर में अवस्थित है, जहां से गोविंद सरोवर होते हुए भी तेतुलिया पहाड़ जाया जा सकता है।