सतनाम सिंह
उपायुक्त मनीष कुमार ने सुशासन सप्ताह के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक, पं०रा०स्व०परि०, सभी मुखिया एवं सभी पंचायत सचिव के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि पूरे जिले में आमजनों द्वारा विभिन्न प्रमाण पत्र हेतु अप्लाई किये गए आवेदन को निष्पादित करते हुए प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाना है। इसी क्रम में सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर पर लंबित सभी आवेदन, जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, आय, निवास, पीएम-विश्वकर्मा को 24 दिसंबर से पूर्व नियमानुसार निष्पादित करते हुए निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा, उपायुक्त के द्वारा पंचायत सचिवालय भवन को आदर्श पंचायत सचिवालय भवन में परिवर्तित करने हेतु पंचायत सचिवालय भवनों को प्रतिदिन ससमय खोलने, पंचायत सचिव द्वारा बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने, वीएलई द्वारा पंचायत स्तर डिजिटल कार्यों का निष्पादन, आधारभूत सुविधा यथा पेयजल, क्रियाशील शौचालय, जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों के कक्ष के आगे नेम प्लेट, नोटिस बोर्ड, वाइट बोर्ड, सुझाव पेटी, सभी कमरों के दरवाजों एवं खिड़कियों में पर्दा,पेपर स्टैंड एवं दैनिक समाचार पत्रों की उपलब्धता, झंडोतोलन हेतु स्थल का निर्माण आदि कार्य 30 दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्देश सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव को दिया गया। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक आनंद प्रकाश समेत अन्य उपस्थित थें।