इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड अंतर्गत सिद्धू कान्हु युवा क्रिकेट क्लब छक्कुधारा के और से सोमवार को तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो की युवा नेत्री सह विधायक की पुत्री उपासना मरांडी शामिल हुए । जिसमे क्लब के अध्यक्ष हेतुल्ला अंसारी ने जानकारी देते हुए कहा की क्रिकेट टूर्नामेंट टी दिनों से चली आ रही है जिसमे कुल 16 टीमों के बीच आज फाइनल हुआ ।वही फाइनल खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने बल्लेबाजी कर किया ।जिसमे फाइनल खेल बलियाडांगल एवं छक्कूधारा के बीच हुआ जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए बलियाडांगल की टीम ने 10 ओवर में 145 रन का टारगेट दिया । जिसमे छक्कूधारा की टीम ने टारगेट का पीछे करने उतरी पर 10 ओवर में 108 रन में ही समेट गया । वही इस टूर्नामेंट में बलियाडांगल की टीम विजय बना। वही मुख्य अतिथि उपासना मरांडी ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करने को कहा।हेमन्त सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण करी योजनाओं के बारे विस्तार से बताया एवं कैसे लाभ ले इस पर लोगो को अवगत कराया।इस मौके पर मुख्य अतिथि उपासना मरांडी के हाथो विजेता टीम बलियाडांगल को 20 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम छक्कूधारा को 15 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंजनी कुमार भगत उर्फ गुड्डू भगत,हरेश अंसारी,मतीन अंसारी,अजमतुल्ला अंसारी,सुबोध राय, मंसाफुल अंसारी,बरकतुल्ला अंसारी, एनामुल अंसारी,सलीम अंसारी, अरशद अंसारी,नसातुल अंसारी,नसबुल्ला अंसारी,बाबूधन हंसदा, सोकेन हंसदा समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।