इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड अंतर्गत बाबा तिलका मांझी मेमोरियल क्लब तारापुर के और से मंगलवार को तीन दिवसीय फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया है । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, उपाध्यक्ष जेम्स सुशील हेंब्रम,युवा अध्यक्ष जोगेंद्र मुर्मू शामिल हुए । जिसमे क्लब के अध्यक्ष संतोष सोरेन ने जानकारी देते हुए कहा की फुटबॉल खेल 16 टीमों के बीच हुआ । जिसमे महिला का टीम से 2 टीम ही भाग लिए ।फाइनल खेला पुरुष टीम के एफसी लव सिटी पाकुड़ वनम एफसी पथरादाह के बीच फाइनल हुआ । जिसमे एफसी लव सिटी पाकुड़ की टीम ने एफसी पथरादाहा की टीम को एक गोल से पराजित कर विजय हुआ । इस मौके पर मुख्य अतिथिओ ने पुरुष टीम के विजेता टीम को 40 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को 30 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया।वही महिला टीम के एफसी पाकुड़ वनम एफसी बंगाल स्टार की टीम के बीच फाइनल खेला हुआ जिसमे एफसी पाकुड़ की टीम ने एफसी बंगाल स्टार की टीम को एक गोल के पराजित कर खिताब अपने नाम किया । वही महिला टीम के विजेता को 7 हजार एवं उपविजेता टीम को 6 हजार रुपए नगद देकर पुरुष्कृत किया गया । इस अवसर पर चंदू मुर्मू ,मंटू हेंब्रम ,बिशॉप सोरेन ,हिरेंद्र हेंब्रम ,सुलेमान सोरेन ,सोम मुर्मू ,विकाश बेसरा ,सुरेश बेसरा , सिदो मरांडी , जोना हेंब्रम,सुशील बाकी एवं खेल कमिटी के अध्यक्ष ,सचिव , कोषाध्यक्ष समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।
