Search

March 25, 2025 2:27 am

अवैध बालू परिवहन के खिलाफ कार्रवाई, बीडीओ सह सीओ ने ट्रैक्टर जब्त किया

पाकुड़िया: क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी ने रविवार सुबह 7:30 बजे थाना क्षेत्र के पश्चिमी इलाके में लिदापाड़ा लंगटा मोड़ के पास अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। बीडीओ ने बताया कि पाकुड़िया अंचल अंतर्गत नदी से बालू का अवैध उठाव कर ले जाया जा रहा था, जिसमें क्षमता से अधिक बालू लोड था। प्रशासनिक गाड़ी को देखते ही ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जांच के दौरान चालक या मालिक द्वारा बालू से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जब्त महिंद्रा कंपनी के बी 275 डीआई मॉडल के ट्रैक्टर में इंजन एवं ट्रॉली पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था। सीओ ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर को सुरक्षित रूप से थाना को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक और चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कांड संख्या 8/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर