Search

February 10, 2025 8:37 am

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर जागरूकता रैली निकाली गई।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का 10 वर्ष पूरा होने पर विभिन्न विद्यालय में शपथ एवं जागरूकता रैली छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई। इस अवसर पर विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं सभी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए बेटियों के महत्व के बारे में बताया तथा बेटियों की सुरक्षा व शिक्षा बारे विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसे वर्ष 2015 में आरंभ किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित लिंग चयनात्मक उन्मूलन को रोकना, बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करना और बेहतर शिक्षा प्रदान करना है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर