इकबाल हुसैन
महेशपुर के बड़कियारी स्कूलपाड़ा निवासी मरहूम निशार शेख की यतीम बेटी मुस्कान खातून की शादी में अंजुमन इस्लामिया सोसाइटी महेशपुर ने मानवीय पहल करते हुए मदद का हाथ बढ़ाया है। मुस्कान की शादी आगामी 3 फरवरी को होनी है। पिता के निधन के बाद परिवार के सामने शादी का खर्च एक बड़ी चुनौती बन गया था। इसकी जानकारी मिलते ही अंजुमन इस्लामिया सोसाइटी की टीम ने मुस्कान के आवास पर पहुंचकर 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। सोसाइटी लंबे समय से गरीब, बीमार और यतीम जरूरतमंदों की मदद करती आ रही है। सोसाइटी के सचिव नाहिद परवेज ने बताया कि यतीम बेटी की शादी में सहयोग करना हमारा सामाजिक और नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन के पास इस तरह की मदद के लिए 5 अन्य परिवारों के आवेदन भी आए हैं, जिन्हें जल्द ही सहायता दी जाएगी। अंजुमन इस्लामिया सोसाइटी की इस पहल की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, सक्रिय सदस्य आसादुल मुल्ला, कबीर शेख और मंजर अंसारी उपस्थित थे।







