शिविर में 130 से अधिक लोगों ने चिकित्सकों से कराई स्वास्थ्य जांच
गोड्डा : राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, गोड्डा के अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रौतारा में शनिवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार, स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 7 यूनिट रक्तदान ब्लड सेंटर गोड्डा के लिए किया गया। वहीं शहरी सहिया आरती कुमारी, किरण कुमारी, तरन्नुम खातून, डॉ० राहुल कुमार सिफील, संजय कुमार, जयशंकर के द्वारा रक्तदान किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वास्थ्य शिविर में 130 से अधिक लोगों ने चिकित्सकों से अपनी जांच करवाई। इस दौरान चिकित्सकों ने मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। चिकित्सकों ने रोगियों को विभिन्न रोगों से बचने और रोकथाम करने के बारे में बताया।
शिविर में चिकित्सकों ने मरीजों की हड्डी रोग, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शूगर, पेट संबंधी विकार आदि की जांच निशुल्क की। जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर ने कहा कि उनका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है। डॉ० सिफिल ने कहा कि हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। निरंतर योग करने, खाने के बाद घूमने आदि पर जोर दिया। शिविर में लगभग ब्लड प्रेशर के मरीज अधिक मामले मिले। शिविर में निशुल्क दवाइयां वितरण की गई। शिविर में सेवाएं जैसे दंत, हड्डी, स्त्री रोग, सामान्य चिकित्सक और मधुमेह, रक्तचाप के लिए नैदानिक परीक्षण आयोजित किए गए। वहीं 130 लोगो को ओपीडी परामर्श दिया गया। 45 हिमोग्लोबिन, 55 मधुमेह की जाँच की गई। आयुष डॉ० राहुल कुमार सिफिल के द्वारा 115 लाभार्थियों की जांच कर उन्हें दवा दिया गया। इस दौरान 26 सिकल सेल, 03 टीबी जाँच एवं 36 लोगों से परिवार नियोजन परामर्श किया गया। इस मौके पर जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, डॉ० राहुल कुमार सिफील, संजय कुमार, प्रभात कुमार झा, प्रहलाद कुमार, अर्चना कुमारी, जुली कुमारी सहिया मंडली कुमारी, सोनी कुमारी, रजनी कुमारी, केदार, रवि, अनु कुमारी आदि के साथ महिला आरोग्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।