एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के भेटाटोला पंचायत अंतर्गत नंदोपुर गांव में शनिवार को जिला परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने उक्त गांव में आठ एकड़ बंजर भूमि पर बीएचजीवाई के तहत लोग जोड़ें, गड्ढा कोड़ें महाअभियान में सीआईबी, मेडिकल किट, पीने का पानी का कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम मनरेगा से संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधरोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया. पदाधिकारियों ने कार्यस्थल का लेआउट तैयार कर कनीय अभियंता को प्राक्कलन के अनुरूप जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल सहित लाभुक मौजूद थे।