एस कुमार
महेशपुर थाना क्षेत्र के हाथीमारा गांव के समीप बीते 13 दिसंबर को ट्रैक्टर के धक्के से दो बाइक सवार की हुई मौत को लेकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज की गई है. वही वादी मृतक के परिजन मोतीलाल मड़ैया ने स्थानीय थाने आवेदन देकर टैक्टर संख्या जेएच 17 एल 7233 के चालक एवं मालिक के खिलाफ बालू लादकर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने और धक्का मारने एवं मृत्यु हो जाने के आरोप में मामला दर्ज की गई है. उधर महेशपुर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.