Search

February 7, 2025 5:06 am

बैंक ऑफ़ बरोदा के समीप सांडों की भिड़ंत से अफरातफरी, बैंक एटीएम का टूटा शीशा।

सतनाम सिंह

पाकुड़:: शुक्रवार को पाकुड़ शहर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास दो सांड आपस में भिड़ गए, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई। लोगों ने सांडों की लड़ाई से बचने के लिए इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। अचानक घटी इस घटना के दौरान दोनों सांड बैंक के एटीएम के अंदर घुस गए। इस दौरान एटीएम का दरवाजा और सामने का शीशा टूटकर चकनाचूर हो गया।लोगों के बीच दहशत फैलने के बाद सांडों को वहां से बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक एटीएम और पास में खड़ी एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। सड़क पर खड़ी बाइक पर सांडों के टकराने से उसे भी नुकसान पहुंचा। घटना के बाद आसपास के व्यापारियों और राहगीरों ने राहत की सांस ली, लेकिन स्थानीय लोग इस प्रकार की घटनाओं के बढ़ने से चिंतित हैं।स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान लिया है और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की बात कही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर