बोकारो। बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत लुगु बुरु घंटा बाड़ी धोरोम गाढ़ मेले में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सपरिवार पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने लुगु बाबा की पूजा-अर्चना कर समाज और राज्य के कल्याण की प्रार्थना की। इससे पूर्व पूरे ललपनिया क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। हेलीपैड स्थल से विशेष निगरानी में मुख्यमंत्री लुगु पहाड़ की तलहटी में स्थित सभा स्थल पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने सभा स्थल पर पहुंचकर स्थानीय मंदिर में पूजा-अर्चना की।

इस दौरान मुख्यमंत्री का स्वागत ढोल नगाड़े एवं पारंपरिक गीत एवं नृत्य के साथ किया गया। इस दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन एवं बच्चे भी मौजूद रहे। साथ ही गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो सहित बोकारो जिला के उपायुक्त एवं पुलिस निरीक्षक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के पहुंचते ही मेले की रौनक एकाएक बढ़ गई। पूजा-अर्चना का मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे। इस दौरान पहुंचे श्रद्धालु एवं लोगों ने जोहर के नारे से उनका स्वागत किया। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री का स्वागत मंच पर स्थानीय छात्राओं द्वारा पारंपरिक संथाली नृत्य के साथ किया गया। इस अवसर पर बिहार से चलकर आई किरण सोरेन नामक छात्रा द्वारा मुख्यमंत्री को पेंटिंग भेंट की गई। इसके उपरांत स्थानीय कमेटी ने मुख्यमंत्री से करीब आधा दर्जन मांग रखी। जिसमें लुगु बाबा में पुस्तकालय निर्माण, संथाली भाषा को पहली कक्षा से यूनिवर्सिटी तक पाठ्यक्रम में शामिल करने साथ ही ओलचिकी लिपि में विद्यार्थियों को शिक्षा की मांग की, पारसनाथ एवं लुगु बाबा को झारखंड के मानचित्र पर चिन्हित करने एवं एक आदिवासी पर्यटन केंद्र के रूप में चिन्हित करने की मांग की साथ ही कमेटी द्वारा हिंदी के साथ संथाली भाषा को भी राजकीय सह कार्यवाहक भाषा में शामिल करने की मांग की गई। इसके उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के प्रमुख योजनाओं पर प्रकाश डालने का काम किया। उन्होंने संथाल समाज को शिक्षित होने एवं राज्य के उत्थान के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर उन्होंने पूर्व में केंद्र सरकार द्वारा साजिश के साथ उन पर झूठा मुकदमा लगाकर जेल में डालने की बात भी कही। इस अवसर पर लुगु बाबा को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के विकास रूप उत्थान की भी बात की। सभा समाप्ति के बाद वे हेलीकॉप्टर पर सवार होकर सपरिवार लुगु बाबा मेला परिसर का आकाशीय भ्रमण किया साथ ही अपने इस रिकॉर्ड किए गए वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर भी डालकर देश के समस्त आदिवासी समाज को अपनी शुभकामनाएं भेंट की। गौरतलब की इस मेले में देश सहित विदेश से भी श्रद्धालु लाखों की संख्या में पहुंचते हैं।













