Search

December 22, 2025 2:52 am

सीओ ने अवैध रूप से बनाये गए पथ को कराया बन्द

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): अंचलाधिकारी मनोज कुमार व थाना प्रभारी रंजन कुमार ने शाम को चौड़ा मोड़ स्थित चेकनाका का अनुश्रवण किया। इस दौरान माफियाओ द्वारा पत्थर लदे वाहनों को बिना माइनिंग के पार कराने के लिए बनाए गए कच्ची रास्ते को काट कर अवरुद्ध किया गया। इस चेकनाका से होते हुए सेकड़ो की संख्या में पत्थर लदे वाहनों का परिचालन होता है। उधर माफियाओ द्वारा बीते कई माह पूर्व अवैध रूप से वाहनों को पार करने के लिए कच्ची पथ का उपयोग किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने साथ सीओ ने दो जगहों पर खुदाई करके सड़क को बंद कर दिया था। इधर पुनः पत्थर माफियाओ द्वारा पत्थरो की अवैध ढुलाई की सूचना मिलने साथ अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी ने बनाये गए कच्ची पथ को खोदकर बन्द कराया गया। सीओ ने बताया कि सूचना मिली कि मुख्य पथ छोड़कर कच्ची पथ से वाहनों का आवागमन किया जा रहा है। इसको लेकर कार्रवाई की गई है।

img 20241222 wa00864864606107281055897

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर