Search

March 25, 2025 12:24 am

चुनाव कार्य में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का बराबर सहयोग,पूरी टीम को सहृदय आभार: उपायुक्त।

सतनाम सिंह

पाकुड़। लोकसभा आम चुनाव 2024 एवं विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान स्वीप के तहत उत्कृष्ट कार्य को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को राज्यस्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल, झारखंड के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के सफल संचालन में सभी कर्मियों, पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया हे । मतदाता पर्ची वितरण, मतदान प्रतिशत, मतगणना, थीम बूथ सहित सभी कार्यों में जिला को नंबर वन रैंकिंग में रखने के लिए सभी बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक, प्रभारी, वरीय पदाधिकारी, एआरओ, आरओ, पंचायत कर्मी, सभी कोषांग भरपूर ईमानदारी से मेहनत की है । इसके लिए उन्होंने सभी को अभिवादन किया है। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव में नंबर न० 1 बनाने में सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित मिला। उन्होंने कहा कि 16 नवम्बर 2024 को शहर में ऐतिहासिक वोट कार्निवल का आयोजन हुआ जिसमें आम सहित खास लोग तथा चतरा से आये चुनाव कर्मियों एवं सभी सुरक्षा बलों ने किया है। उपयुक्त ने सभी को इसके लिए धन्यवाद दिया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर