सतनाम सिंह
पिछलों दिनों जिला पर्यटन संवर्धन परिषद, पाकुड़ की बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार हिरणपुर प्रखंड स्थित धरनी पहाड़ (पर्यटन विभाग द्वारा C श्रेणी में अधिसूचित) का सौंदर्यीकरन, पेयजल, सोलर आधारित लाईट एवं अन्य पर्यटकीय सुविधा का विकास किया जाना है। इसी क्रम में उपायुक्त महोदय पाकुड़ से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में कार्यकारी एजेंसी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता राहुल श्रीवास्तव एवं जिला पर्यटन पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा धरनी पहाड़ का स्थल निरीक्षण किया गया एवं वहाँ किए जाने वाले कार्यो का आकलन किया गया। गौरतलब हो की हाल ही में पर्यटको की सुविधा हेतु जिले के विभिन्न जगहों पर स्मार्ट साइनेज जिले के पर्यटन कार्यालय द्वारा लगवाया गया है। मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता मंडल जी एवं अन्य मौजूद थे।