राजकुमार भगत
झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में आज जीदातो इंटरमीडिएट कॉलेज पाकुड़ समेत ईलामी पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में नब्बे दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं को बाल विवाह, साइबर अपराध, नालसा के योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए पीएलवी कमला राय गांगुली ने जागरूक की । वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पीएलवी याकूब अली, सायेम अली, मैनुल शेख ने संयुक्त रूप से स्पॉन्सरशिप योजनाओं का लाभ,सरकारी योजनाओं का लाभ, समेत जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली निशुल्क कानूनी लाभ पर विशेष रूप से जागरूक की। मौके पर पीएलवी द्वारा जागरूकता पुस्तिका, पर्ची वितरण की गई।
