पाकुड़िया प्रखंड पशु चिकित्सालय परिसर में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के अंतर्गत कुल 8 लाभुकों को 90 प्रतिशत अनुदान के तहत 8 यूनिट में 40 सुअर पशुधन का वितरण किया गया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने लाभुकों को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके माध्यम से लाभुकों को 90 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है इसमें केवल 10 प्रतिशत ही लाभुकों को लगाना है। आप लोग इसका लाभ उठाएं। सरकार लोगों को स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना से जोड़ने हेतु प्रचार-प्रसार कर रही है, ताकि लोग आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि किसान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार और भी कई विभिन्न लाभकारी योजनाएं चला रही है, आप लोग इसका लाभ उठाएं। मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, मुखिया अनिता सोरेन,हिरदयानंद भगत एवं लाभुक मौजूद थे।
