बजरंग पंडित
पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न पंचायत में 15 वें वित्त योजना अंतर्गत निर्मित खराब पड़े जल मीनार का बीडीओ सोमनाथ बनर्जी के निर्देश के बाद मरम्मती का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। वहीं जानकारी के अनुसार सर्वे के दौरान प्रखंड के 18 पंचायत में 15वें वित्त आयोग से कुल 52 खराब जलमीनार को चिन्हित किया गया है। उसी के आलोक में पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत में सोमवार को पंचायत सचिव , जेई , जनसेवक सहित सर्वे टीम बनाकर पाकुड़िया, बसंतपुर ,अंगरगड़िया सहित सभी पंचायत के मुखिया के साथ पंचायत का भ्रमण कर खराब पड़े जल मीनार को मरम्मत दल के द्वारा दुरुस्त किया जा रहा है। इसका असर गर्मियों में काफी सफल व कारगर साबित हो सकता है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को तेजल संकट का सामना नहीं करना पड़े।