Search

February 8, 2025 4:48 am

बीडीओ साइमन मरांडी की विदाई और नए बीडीओ का स्वागत समारोह आयोजित।

बजरंग पंडित

पाकुड़िया के निवर्तमान बीडीओ साइमन मरांडी का एसडीओ के पद पर पदोन्नति हुआ है । पदोन्नति के बाद बुधवार को प्रखण्ड कार्यालय में नये बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी ने पदभार ग्रहण किया। इसके उपरांत प्रखंड सभागार में प्रखण्ड के सभी जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवी और गणमान्य लोगों द्वारा निवर्तमान बीडीओ साइमन मरांडी कि विदाई एवं नये बीडीओ सोमनाथ बनर्जी का स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड प्रमुख कालीदास मरांडी, थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, बीससूत्री अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा,झामुमो जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे ,झामुमो नेता अशोक भगत, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हृदानंद भगत ,बीपीओ जगदीश पंडित,बीपीआरओ त्रिदीप शिल सहित उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड कर्मियों ने निवर्तमान बीडीओ साइमन मरांडी द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी और नए बीडीओ का स्वागत माला पहना कर किया। इस दौरान निवर्तमान बीडीओ सह एसडीएम साइमन मरांडी ने अपने संबोधन के दौरान भावुक होकर कहा की पाकुड़िया से हम अभी दूर नहीं जा रहे हैं बीडीओ के रूप में रहकर ही मुझे जिला अंतर्गत पाकुड़ एसडीएम के रूप में कार्यभार मिला है। प्रखंड क्षेत्र में गरीब वंचित जनजातीय लोगों से मिलकर जो सीख मिली है। मैं जिला में जो दायित्व मुझे अभी मिला है विभागीय विभागीय अनुसार सभी के लिए विकास कार्य मैं हमेशा करता रहूंगा। वहीं इस संबोधन के द्वारा कई बार भावुक होते देखे गए।मौके पर सभी ने बीडीओ साइमन मरांडी को उपहार भेंट भी प्रदान किया। । इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी ने बीडीओ साइमन मरांडी को बिदाई देते उनके कार्यकलापों की प्रशंसा की और कहा कि वे एक अच्छे प्रशासक की भूमिका में इस प्रखंड में हमेशा याद किये जाएंगें। वही पलियादाहा के पूर्व मुखिया सह सपा नेता दाउद मरांडी,भाजपा नेता हृदयानंद भगत सहित अन्य मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों और गणमान्य लोगों द्वारा माल्यार्पण करते हुए विदाई उपहार भेंट की गयी। समारोह का संचालन बीपीओ जगदीश पंडित ने किया ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर