एस कुमार
उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी डॉ. नौरिक रविदास ने प्रखंड के चंडालमारा गांव में किसानों के साथ बैठक कर धानाधिप्रति को लेकर जागरूक किया. वही प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी डॉ. नौरिक रविदास ने किसानों को बताया कि महेशपुर के छक्कूधारा, कानीझाड़ा व दमदमा धानाधिप्रति केंद्र है. जहां किसान धान को ऊंचे दामों में बेच सकते हैं. तभी किसानों को मुनाफा हो सकेगा. यहां के कई किसान जानकारी के अभाव में धान कारोबारियों को ओनेपोने दामों में बेचकर ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि धानाधिप्रति केंद्र में 2400 रुपये क्विंटल के दरपर धान की खरीदी जाती है. वही बैठक में किसानों ने लैम्पस में ही धान बेचने की बात कहते हुए गांव में डिप बोरिंग व बांसलोई नदी में बांध बनवाने की भी मांग की. ताकि चंडालमारा गांव के किसानों को पानी की किल्लत ना हो और किसान और भी बेहतर फसल उपजाऊ कर लैम्पस में ही धान की बिक्री कर सकें. मौके पर श्यामली कुमारी, मंटू पाल, पलाश भंडारी, भारती देवी, शिला देवी, तपन कुमार मंडल, मुकुल मंडल सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे।