Search

March 25, 2025 1:51 am

एफसी बागानपारा हाथीमारा के और से चार दिवसीय कपड़ा बॉल प्रतियोगिता आयोजित

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड अंतर्गत एफसी बागानपड़ा के और से रविवार को 4 दिवसीय कपड़ा बॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों के बीच फाइनल खेला हुआ। वही फाइनल मैच एफसी झारखंड टाइगर वनम एफसी लोगांव के बीच हुआ जिसमे एफसी झारखंड टाइगर की टीम ने एफसी लोगांव की टीम को एक गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम किया ।वही विजेता टीम को मुख्य अतिथिओ के हाथो नगद 70 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को 60 हजार रुपए देकर पुरुष्कृत किया गया वही सेमी फाइनल में 12- 12 हजार रुपए नगद देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को आगे और भी बेहतर तरीके से पदर्शन करने की बाते कही । इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो नेता अनरुद्दीन मिया, कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम, रुहुल अमीन , तेलियापोखर पंचायत समिति विजय कुमार साह, सक्रिय कार्यकर्ता निरोज मड़ैया ,असराफुल अंसारी, छोटू अंसारी, तारिक अनवर ,खेल कमिटी के सचिव बेंजामिन मुर्मू , कोषाध्यक्ष बबई बसेरा ,विकास मुर्मू,संतोष सोरेन, संतोष हंसदा,अजय मुर्मू सहित हजारों की संख्या मे खेल प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर